भागलपुर, अगस्त 31 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइकिल रेस मधेपुरा जिला साइकिल संघ के तत्वावधान में भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव में साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया। यह आयोजन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति और उनकी जीवनी को याद करते हुए किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना था। प्रतियोगिता की शुरुआत परमानंदपुर थाना प्रांगण से की गई, जहां थाना प्रभारी रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया।प्रतिभागियों ने प्रमुख मार्गों से होते हुए रेस पूरी की। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे प्रतियोगिता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष रंजन कुमार...