भागलपुर, मई 30 -- चौसा, निज संवाददाता। मुख्यालय स्थित थाना चौक पर गुरुवार की देर शाम को हुई सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधि के अलावे विभिन्न पार्टी संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल रहें। बाबा साहेब डां भीमराव अंबेडकर विचार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत चौसा पश्चिमी के पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे ने कहा कि पिछले कई सालों से बिहारीगंज से भाया उदाकिशुनगंज तथा चौसा और चौसा से लोक देवता बाबा शिशु राउत की समाधि स्थल पचरासी स्थान होते हुए नवगछिया तक रेल लाइन सेवा की मांग की जा रही है। लेकिन इस दिशा में यह इलाका काफी अपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि रेल लाइन सेवा का इस इलाके में विस्तार होना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है...