भागलपुर, अगस्त 29 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के लाख चौकसी के बाद भी रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते गुरुवार को शाम में मधेपुरा की तरफ से तेज गति से आ रहे सीएनजी ऑटो ने बिशनपुर अरार के समीप एक अधेड़ व्यक्ति को रौंद दिया। इलाज के क्रम में मधेपुरा में उसकी मौत हो गई। मृतक देवनारायण मंडल (65) रेशना पंचायत के वार्ड 5 बिशनपुर अरार का रहने वाला है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को शाम में वे घर से रेशना बाजार के लिए निकले थे। रास्ते में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के समीप एनएच 106 पर सामने से तेज गति से आ रहे सीएनजी ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि वे सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर ऑटो को अपने कब्जे में लेकर जख्मी...