भागलपुर, सितम्बर 14 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमारखंड बाजार राजस्व हाट के साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों स्थाई दुकानें भी लगती है। हजारों लोग प्रतिदिन बाजार खरीददारी करने व ब्लॉक मुख्यालय अपने कार्य से आते हैं। लेकिन कुमारखंड बाजार में कई समस्या लोगों के सामने जस की तस वर्षों से बनी हुई है जिसका समाधान नहीं होने से आमलोगों को हर दिन इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राजस्व हाट में सब्जी मार्केट में दुकानें हर दिन शाम को स्टेट हाईवे 91 के दोनों ओर रोड़ किनारे बीच बाजार में लगती है और मीट मछली मुर्गा की दुकान कुमारखंड यदुआपट्टी रोड़ के किनारे नाला पर लगती है। जिसके कारण तीन बजे के बाद रोड़ जाम की समस्या हररोज देखने को मिलती है। इतने बड़े राजस्व हाट से सरकार को प्रति वर्ष 20 लाख से अधिक की राजस्व मिलती है लेकिन सुविधा के ...