भागलपुर, नवम्बर 10 -- चौसा, निज संवाददाता। जनता हाई स्कूल से कुशवाहा टोला होते हुए लालजी नगर चौसा बस्ती को जोड़ने वाली पूर्व में बनी सड़क में इन दिनों नये सिरे से कराये जा रहे सड़क निर्माण की आड़ में सरकारी राशि की दुरुपयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की आड़ में सरकारी राशि की दुरुपयोग किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि जनता हाई स्कूल से कुशवाहा टोला होते हुए लालजी नगर चौसा बस्ती को जोड़ने वाली पूर्व में बनी सड़क में इन दिनों ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण तथा प्रबंधन कार्यक्रम व ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल उदाकिशुनगंज के सौजन्य से लगभग 70 लाख रुपए की लागत से नये सिरे से सड़क का निर्मण कराया जा रहा ह...