भागलपुर, फरवरी 13 -- कुमारखंड। थाना क्षेत्र के पुराना थाना भवन के समीप स्टेट हाईवे 91 पर बुधवार को शाम में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। बताया गया कि मीरगंज की ओर से आ रहे यदुआपट्टी वार्ड सात निवासी नवनीत कुमार अपने बाइक से अपने दोस्त मो नजीर आलम और मिनशाद आलम को बैठाकर मीरगंज से घर लौट रहे थे। जैसे ही कुमारखंड पुराना थाना के समीप पहुंचा कि बाइक चालक नवनीत कुमार के बाइक लेकर अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक व बाइक के पीछे सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...