भागलपुर, मई 8 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के रौता पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी ने महिला संवाद का उद्देश्य बताया। उन्होंने महिलाओं को व्यक्तिगत आकांक्षाओं के साथ साथ संस्थागत मांगों को भी संवाद में रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जीविका से जुड़ कर महिलाएं गैर-कृषि क्षेत्र में भी सफलता का परचम लहरा रही है। ऐसे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायत स्तर पर जीविका हाट की मांग महिलाओं द्वारा उठायी जा रही है। जीविका हाट महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों को बेचने का एक मंच प्रदान करेगा। यहां आधारभूत सुविधाओं में बिजली, शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था हो। मौके पर बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि महिला उद्यमियों को बैंकों से सुलभ और कम ब्याज दर पर सब्सिड...