सुपौल, जुलाई 29 -- मधेपुरा। यूभीके कॉलेज कड़ामा में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत से किया गया। कार्यशाला में प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा ने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में प्रधानाचार्य को सीखने का अवसर मिला तो शिक्षकों को नियमित वर्गाभ्यास का। जबकि छात्र-छात्राओं को कैंपस लौटने का अवसर मिला। आज छात्र छात्राएं कैंपस में वर्गाभ्यास के लिए उपस्थित रहते हैं। छात्र-छात्राओं की मांग है कि सपोर्ट नामांकन की अवधि में विस्तारीकरण किया जाना चाहिए। मौके पर मौजूद छात्र संघ अध्यक्षा अल्का एवं रीमा कुमारी ने छात्र हित में किए गए उत्कृष्ट कार्य, समय पर नामांकन, परीक्षा एवं शैक्षिक गुणवत्ता के साथ नियमित वर्गाभ्यास का दर्पण यूभीके कॉले...