भागलपुर, सितम्बर 5 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि । उदाकिशुनगंज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों का चरण बंदना कर सबको चौंका दिया। आज के चकाचौंध भरी दुनिया में जहाँ शिक्षक और छात्रों के बीच दूरी बढ़ रहीं है वहीं गुरु और शिष्य के बीच अनुशासन के सदियों पुरानी परंपरा को यहाँ बच्चों ने जीवंत करने का प्रयास किया है। यहाँ के विभिन्न सरकारी, निजी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में शिक्षक दिवस पर छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व वाद विवाद प्रतियोगिताओं की धूम मची रही। सर्वप्रथम शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढाकर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया। इसके बाद सामूहिक रूप से केक काटा गया। इसके बा...