भागलपुर, दिसम्बर 12 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमारखंड पंचायत में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पांच परिवार का आधा दर्जन घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में कुमारखंड के वार्ड 12 निवासी सरवन कुमार , हरि कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार एवं गजेंद्र यादव का घर करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। मौके पर दमकल और कुमारखंड थाना पुलिस बल के अलावा सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक में पांच परिवार का आधा दर्जन घर सहित घरों में रखे कपड़ा बर्तन अनाज सहित करीब दस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों सुनील यादव, सरवन कुमार सिंह, नीतीश कुमार, संज...