भागलपुर, सितम्बर 28 -- पुरैनी संवाद सूत्र। पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शारदीय नवरात्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नए वस्त्र एवं फल फूल को लेकर बाजार में चल पहल बढ़ गई है।शारदीय नवरात्र को लेकर वातावरण भक्ति मय बना हुआ है। वैदिक मंत्रो उच्चारण, शंखनाद कि आवाज से गूंजामान हो रहा है। वहीं श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है खासकर जहां मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है वहां मेला परिसर कि साफ सफाई तथा आकर्षक पंडाल का रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। सातवें दिन पूरे विधि- विधान के साथ घरों ,मंदिरों, पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप माता की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर में रामायण, गीता, भागवत कथा आदि धर्म ग्रंथों का पाठ भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...