भागलपुर, जनवरी 31 -- चौसा, निज संवाददाता। मोरसंडा पंचायत की धनेशपुर के पास अवस्थित माता विषहरी स्थान में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया। शुक्रवार से शुरू हुई कार्यक्रम के पहले दिन माता विषहरी स्थान से भव्य कलश शोभायात्रा निकली गई। ‌बैंड बाजा के साथ कार्यक्रम स्थल से निकली गई कलश शोभा यात्रा को धनेशपुर चौक की हनुमान मंदिर, तीनमुही छठ घाट, ढोढाय बासा, धाने-माने डीह, तिरवेनी टोला, लड़कडी टोला सहित कई जगहों में नगर भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कलश शोभायात्रा का शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया। कल शोभा यात्रा का नगर भ्रमण के दौरान कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याओं का चंदन और पुष्प से ग्रामीण महिलाओं ने अभिनंदन किया। आयोजन समिति के रामू मिस्त्री, श्रीकांत पासवान, बटेश्वर मंडल, चांदमिशर मंडल, देवेंद्र पासवान, घनश्याम ...