भागलपुर, जून 11 -- घैलाढ। ओपी क्षेत्र के चिकनौटवा गांव में 9 जून को एक विवाहिता महिला की हुई मौत मामले में मृतक के मां अनीता देवी ने घैलाढ ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मृतिका के पति मंजय यादव, भौसुर सहित नौ लोगों को नामजद किया गया। मृतका रूपम कुमारी मंजय यादव की पत्नी थी। मृतका की मां अनीता देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तीन साल पहले हुई थी। बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। बीमार होने पर इलाज भी नहीं करा रहे थे। उसने आवेदन में दावा किया है कि दहेज के लिए सभी नौ लोगों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। उसने बताया कि सोमवार कि शाम को किसी के द्वारा सूचना मिली कि आपकी बेटी रूपम की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर आठ बजे के लगभग में चिकनौटवा गए तो घर से दो सो मीटर की दूरी आगे ...