भागलपुर, जुलाई 2 -- चौसा, निज संवाददाता। पैना पंचायत की खान टोला चंदा के खेल मैदान पर सोमवार को हुई टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भागीपुर की टीम ने चंदा की टीम को 68 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टांस भागीपुर टीम के कप्तान ने जीता और पहली पारी खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 19 ओवर 5 गेंद पर 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वही जवाबी पारी में खान टोला चंदा टीम के कप्तान के नेतृत्व में खेलने उतरी टीम ने 15 ओवर 5 गेंद में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैंन ऑफ द मैच मनीष कुमार मैंन ऑफ द सीरीज मुकेश कुमार सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया। विजेता तथा उपविजेता टीम को आलमनगर विधानसभा के पूर्व राजद के विधायक प्रत्याशी ईं नवीन निषाद ने कप प्रदान किया। टूर्नामेंट समापन समारोह को संबोधित करते हुए ईं श्री निषाद ने कहा कि खेल क्र...