भागलपुर, अक्टूबर 27 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि लोक आस्था और सूर्य की उपासना के महापर्व को लेकर हर तरफ भक्ति का माहौल बना है। रविवार को पूरे दिन लोगों ने पूजन सामग्रियों की खरीदारी की। खरना का प्रसाद बनाने में व्रती और श्रद्धालु लगे रहे। रविवार को दिन भर पूजन सामग्रियों को खरीदने के लिए बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। जवाहर चौक पर सड़क अवरूद्ध कर पूजन सामग्रियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही।बाजार में लोगों को सड़क पर रह रह कर जाम की स्थिति से जूझना पड़ा।पूजन सामग्रियों के मूल्य में तेजी के बावजूद महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है। लोग आवश्यकतानुसार पूजन सामग्रियों को खरीदा।देर शाम श्रद्धालु अटूट आस्था के साथ खरना पूजा में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा। रामबाग तालाब, नया बाजार...