भागलपुर, नवम्बर 20 -- मधेपुरा। आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जनजागरूकता रथ रवाना किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मधेपुरा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे तथा डीएलएसए के उपाध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को जिला भ्रमण हेतु रवाना किया। यह प्रचार रथ विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व एवं लाभों की जानकारी देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...