भागलपुर, फरवरी 13 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। घैलाढ़ ओपी क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक और लूट छिनतई की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। हर दिन किसी न किसी इलाके में अपराधिक घटना, कैश लूट, छिनतई व बाइक चोरी की वारदात हो रही है। बदमाश इतने बेखौफ कि ग्रामीण इलाके में भी इत्मीनान से घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। फाइनेंस कंपनियां, सीएसपी संचालक व वित्तीय संस्थान से जुड़े प्रतिष्ठान, जीविका दीदी, राहगीर अपराधियों के निशाने पर हैं। आपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिस कारण हत्या, लूट व चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। वहीं कई वारदातों का खुलासा करने में पुलिस फेल साबित हो रही है। जिससे पुलिस के रिकार्ड में ऐसी घटनाओं की फाइल लंबी होती जा रही है। पिछले एक माह से ओपी क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं लूट व चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं ...