भागलपुर, सितम्बर 18 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के रामनगर महेश स्थित विश्व बैंक रोड से बेलासद्दी होते गुड़िया जाने वाली पक्की सड़क की हालत जर्जर होने लगी है। करीब 4.400 किलोमीटर लंबी पक्की इस सड़क का निर्माण 2015-16 में किया गया और उसके बाद अनुरक्षण अवधि में दो बर्ष पूर्व मरम्मत का काम भी किया गया। लेकिन इन दिनों इस सड़क में जगह जगह कंक्रीट उखड़ गए हैं और कुछ जगहों पर रेनकट बन जाने से आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानी होती है। वहीं कन्या मध्य विद्यालय रामनगर महेश के सामने गोढियारी टोला में हल्की बारिश के बाद ही भीषण जलजमाव हो जाते हैं। जिससे स्कूल आने वाले बच्चों और राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। आवागमन की दृष्टि से पूर्वी भाग के रामनगर महेश सहित परमानंदपुर, पुरैनी, लक्ष्मीपुर भगवती, मंगरवाडा पंचायत के हजारों लोगों क...