भागलपुर, अक्टूबर 31 -- कुमारखंड। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामनगर महेश पंचायत के रामनगर टिकुलिया विश्व बैंक रोड़ से होते हुए पुरैनी पंचायत के कडरिया बजरंगबली स्थान तक जाने वाली पक्की सड़क की हालत दिन प्रतिदिन जर्जर हो रही है। इस करीब दो किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण कार्य 4515 नाबार्ड योजना से पांच साल पहले वर्ष 2019 में 84 लाख की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करवाया गया था। संवेदक रजनीश कुमार के द्वारा इस रोड़ का निर्माण कार्य किया गया था। लेकिन पांच साल के अनुरक्षण अवधि में ही इस सड़क की हालत जर्जर होने लगी थी। जिसका मरम्मत कार्य नहीं किया गया और सड़क का हाल दिन प्रतिदिन खराब होते गया। वैसे तो अब अनुरक्षण अवधि करीब सात माह पहले जून 2024 को ही समाप्त हो गई है। जिसके बाद इस इलाके के लोगों द्वारा आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस स...