भागलपुर, अगस्त 10 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के गुड़िया मोड़ के समीप शनिवार को राजद किसान प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार राजा की अनुपस्थिति में प्रधान महासचिव उमेश यादव ने किया। इस बैठक में आगामी पटना में होने वाले किसान न्याय सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह कैनेडी उपस्थित थे। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष कैनेडी ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार में किसान परेशान हैं और सरकार मौन बनी हुई है। किसानों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार और सरकारी तंत्र लूट-खसोट में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को मधेपुरा जिला स्थित गौशाला श्रीकृष्ण मंदिर ...