भागलपुर, नवम्बर 2 -- मुरलीगंज। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के रजनी पंचायत वार्ड 18 के ग्रामीणों ने रविवार को सड़क की मांग करते हुए विस चुनाव में वोट बहिष्कार के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। दर्जनो ग्रामीण अपने हाथो में सड़क निर्माण की मांग से संबंधित तख्ती लिये थे। प्रदर्शन में पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और नौजवान शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड 18 के दलित- महादलित दास टोला में करीब 500 घर हैं, लेकिन आजादी के बाद से अब तक गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने की कवायद नही हुई है। इस समस्या को लेकर कई बार शासन, प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक को लिखित आवेदन भी दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा, "जब तक हमारे गांव की सड़क नहीं बनती और मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति नहीं होती, तब तक हम वोट नहीं देंगे। महिलाओं ने बताया कि गांव तक सड़क न...