भागलपुर, अक्टूबर 31 -- घैलाढ, संवाद सूत्र। मौसम के बदले मिजाज ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया। बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव की खेतों में खड़ी पक कर तैयार धान की फसलें गिर गई हैं। धान कटनी से पहले बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 36 घंटे से रुक-रुक कर बारिश और तेज हवा ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। मालूम हो की पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले के किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान, और सब्जी की फसलें इस बारिश से प्रभावित हो रही हैं। कई जगहों पर धान की फसलें गिर गई हैं, जिससे उत्पादन में कमी की आशंका जताई जा रही है। किसान सौरभ कुमार भारती ने कहा कि के जिन खेतों में धान की बालियां अभी तक नहीं फूटी हैं, उनमें पराग झड़ने की संभावना है। तापमान में...