भागलपुर, जून 16 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता मेडिकल कॉलेज में सोमवार तड़के इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डा अंजनी ने बताया कि महिला पहले से हार्ट डिजिट की मरीज थी। संभावना है की मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई। मृतका की पहचान लोकहा बाजार निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी खुशबु कुमारी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रविवार रात करीब दो बजे खुशबु को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शरीर में जलन, लहर और दर्द की शिकायत थी। भर्ती के बाद दवा और सुई भी दी गई। डॉक्टरों ने कुछ जांच कराने को कहा। लगभग सभी जांच कराए गए। सुबह छह बजे तक खुशबु होश में थी। खुद चलकर एक्स-रे कराने गई। इसके बाद बेचैनी बढ़ने पर एक के बाद ...