भागलपुर, जुलाई 6 -- आलमनगर, एक संवाददाता ईटहरी पंचायत के गौछीडीह के पास नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। माता के आवेदन पर आलमनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। माता से मिले आवेदन में बताया गया है कि आलमनगर में मकई कटनी के समय में मजदुरी करने के लिए अपने बच्चे के साथ आई थी। मेरा पति करीब तीन महीना पूर्व कमाने बाहर पंजाब गये है। मेरे मायके के बगल में गांव में रामधुनी हो रहा था। बीते शुक्रवार की रात करीब नौ बजे रामधुनी देखकर अपनी आठ वर्षीया बेटी के साथ वापस घर आ गई। करीब दस बजे रात में मैं अपनी बेटी के साथ चौकी पर सो गई। चौकी के नीचे बगल में मेरी मां जमीन पर सो गई। सुबह उठे तो मेरी बेटी चौकी पर नही थी। तब हमको लगा कि गांव में खेलने चले गई है। कुछ...