भागलपुर, नवम्बर 13 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज ब्लॉक परिसर में स्थापित प्लास्टिक अपशष्टि प्रसंस्करण इकाई सालों से बंद पड़ा है। चालू कराने की दिशा में आज तक प्रयास नहीं हो पाया है। जिस कारण निर्मित प्लास्टिक अपशष्टि प्रसंस्करण इकाई शोभा की चीज बनकर रह गया है। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 16 लाख की लागत से स्थापित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई बंद पड़ा है। ज्ञात हो कि 10 फरवरी 2023 को बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग समाधान यात्रा के क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मुरलीगंज ब्लॉक में निर्मित प्लास्टिक अपशष्टि प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था। शुरूआत के दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से प्लास्टिक कचरा डम्पिंग कर प्लास्टिक बनाने का काम हुआ था। कुछ दिन बाद हीं ...