भागलपुर, अक्टूबर 5 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के रमनी घाट पर शनिवार को समारोह आयोजित कर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता ने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक ने कहा कि गंगापुर पंचायत के रमनी घाट पर पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रमनी घाट पर पुल निर्माण हो जाने से आस-पास क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ होगा। इस दौरान निरंजन मेहता ने सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रमनी गंगापुर के लोग वर्षो पुल निर्माण कराने की मांग करते रहे हैं। जिसका सपना अब पूरा होने वाला है। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता मुखिया प्रियंका कुमारी ने की। विभागीय जेई श्रवण कुमार ने बताया कि पांच करो...