भागलपुर, अक्टूबर 12 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के किसानों को फसल क्षति की मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के एवज में बिचौलियों के जरिए कृषि सामान्यवक पर अवैध राशि की वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा।‌ पीड़ित किसानों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि वर्ष 2025 की आई बाढ़ के दौरान धान की फसल बर्बाद होने के बाद पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा राशि दिये जाने की घोषणा किया गया था। इसके बाद संबंधित पंचायत के किसानों ने फसल क्षती की मुआवजा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करना शुरू किया। ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के बाद बिचौलियों के जरिए संबंधित क्षेत्र के कृषि सामान्यक क...