भागलपुर, अप्रैल 18 -- चौसा, निज संवाददाता। दों पक्षों में मारपीट व पत्थराव के दौरान गोलीबारी की घटना मामले में दोनों पक्षों से गिरफ्तार ग्यारह आरोपीयों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल पर स्थित समान्य होने तक चौकीदारों को तैनात कर दिया है। बताया गया कि बुधवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नौ में अवस्थित तियर टोला में एक पक्ष की ओर से लड़का की शादी को लेकर बम और पटाखा छोड़ा जा रहा था। इसी दौरान शादी वाले पक्ष के कुछ लोग और पड़ोसी के कुछ लोगों के बीच बम और पटाखा छोड़ने को ही लेकर गाली गलौज शुरू हो गया था। दोनों ही पक्षों के बीच गाली गलौज होते-होते घटना मारपीट में तब्दील हो गई थी। गांव में दोनों ही पक्षों से अपने-अपने दरवाजे और घरों के बिजली को बंद कर दिया गया था और इस दौरान जमकर...