भागलपुर, फरवरी 13 -- कुमारखंड। कुमारखंड थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के इसराइन कला वार्ड 7 में छापामारी किया।छापामारी के दौरान हत्या करने के मनसूबे से मारपीट कर घायल करने के फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गुरुवार को गिरफ्तार आरोपीत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।थाने के दरोगा दीनानाथ सिंह ने बताया कि गत 29 जनवरी को एक पक्ष के मनोज चौधरी के पुत्र के साथ गिरफ्तार आरोपित विनोद यादव आदि हत्या करने की नियत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।घायल के पिता मनोज चौधरी के आवेदन पर थाने में केस दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...