अररिया, दिसम्बर 26 -- चौसा। पुलिस ने गुरुवार की देर रात अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर मारपीट मामले का एक सहित दों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी अलग-अलग जगहों का रहने वाला बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर लगभग 5 महीने पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना मामले में फरार चल रहे रसलपुर धुरिया के संजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं छापेमारी के दौरान ही शराब के नशे में गिरफ्तार चौसा के गांधी चौक निवासी सूरज कुमार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...