भागलपुर, अप्रैल 20 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड के बेलारी पंचायत में सावन ग्राम संगठन द्वारा रविवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जीविका बीपीएम मनोज कुमार ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत सशक्तीकरण की उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर केंद्रित है। इस संवाद का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को एक साझा मंच प्रदान करना है। जहां वे अपनी समस्याएं, अनुभव और विचार खुलकर रख सकें। जिसमें रुक्मिणी देवी के द्वारा बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया गया। साथ में एग्रीकल्चर एंटरप्र नूर के रूप में रूपम देवी के द्वारा बताया गया कि वे अपने पंचायत में सस्ते और उच्च क्वालिटी के खाद बीज का उपयोगिता सभी किसान भाइयों को करवा रही है।...