अररिया, अप्रैल 8 -- मधेपुरा। सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को पहले शिफ्ट में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओपीडी के पहले शिफ्ट में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के जनरल कक्ष में रोस्टर के अनुसार तीन चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई थी। जबकि एक चिकित्सक जनरल कक्ष में मरीजों का इलाज करते नजर आए। दो चिकित्सक ओपीडी के जनरल कक्ष में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि एक चिकित्सक गवाही देने कोर्ट गए हुए थे। मालूम हो की मौसम में बदलाव से लोग उल्टी,दस्त, बुखार के चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल सहित निजी नर्सिंग होम में मरीजों की भीड़ लग रही हैं। मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने मरीजों की भीड़ लग गई। सुबह साढ़े नौ बजे से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कोटन कटवाने के लिए मरीजों की भीड़ लग गई।...