भागलपुर, अगस्त 3 -- कुमारखंड,निज संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन दलों के कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन करने के लिए एक बैठक आयोजित किया। शनिवार को सिंहेश्वर मध्य विद्यालय के प्रांगण में राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मौके पर अरुण कुमार ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में कोई भी योजना की जाती है तो उसका बोर्ड नहीं लगाया जाता है। मनमाने तरीके से काम करने का तरीका के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, प्रखंड मुख्यालय के आगे जल जमाव की समस्या से आम जनों को हो रही परेशानी एवं अंचल में जमाबंदी कायम करने के नाम पर लोगों को परेशान करने तथा छात्र-छात्राओं को जाति,आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए काफी परेशानी हो रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने ...