भागलपुर, मार्च 7 -- मुरलीगंज। मुरलीगंज थाना से महज सौ मीटर पुरब स्थित प्रोफेसर काॅलोनी में 14 फरवरी की रात ताला तोड़कर हुई भीषण चोरी की घटना का अबतक खुलासा नहीं हो पाई है। चोरो ने इस घटना में लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। लेकिन आज तक पुलिस चोरी मामले की उद्भेदन नही कर पाई है। वही भतखोड़ा बाजार के ग्रामीण बैंक स्थित किराना दुकान में 22 फरवरी की रात भीषण चोरी की वारदात हुई। जिसका विडिओ फुटेज भी सीसीटीवी केमरा में कैद हुआ। इसके बावजूद अभी तक पुलिस मामले की उद्भेदन करने में नाकाम रही है। हालांकि पुलिस के अनुसार दोनों चोरी मामले का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है। बता दें कि बीते 14 फरवरी की रात नपं वार्ड दस प्रोफेसर कॉलोनी थाना से पुरब स्थित एक आवासीय घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए की जेवरात चोरी कर लिया। पीड़ित गृहस्वामी मुकेश कु...