सुपौल, जुलाई 29 -- सहायक नदियों में बारिश के बाद बढ़ने लगा पानी प्रभावित क्षेत्र के लोगों की परेशानी बरकरार आलमनगर, एक संवाददाता कोसी के पानी में गिरावट के बावजूद पानी से घिरे कई गांवों के लोगों की परेशानी बरकरार है। जबकि सोमवार को हुई बारिश से कोसी नदी जलस्तर बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है। जहां प्रभावित क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि राहत और बचाव में अंचल की ओर से केवल नौ जगहों पर नाव का संचालन कराया गया है। अंचल की ओर से मुहैया करायी गयी नाव से प्रभावित लोगों का आवाजाही को सुलभ करा लिया गया, लेकिन अन्य परेशानी बरकरार है। बाढ़ के शुरुआती दौर से हीं कुछ गांव सहित कई सड़कें, सरकारी संस्थान आदि प्रभावित बना हुआ है। वहीं कोसी नदी का पानी फैलने से खेतों में लगी धान की फसल भी भारी मात्रा में प्रभावित हो गयी है। मालूम हो कि...