भागलपुर, जुलाई 6 -- कुमारखंड। ट्रेड यूनयन सहित अन्य कई विपक्षी दलों द्वारा 9 जुलाई को बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ आयोजित भारत बंद का किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन (खेमयू) द्वारा समर्थन किया गया है। उक्त मुद्दे को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट हाईवे 91 को जाम कर भारत बंद करने का निर्णय किसान सभा व भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने लिया है। इस संबंध में खेत मजदूर यूनियन नेता कामरेड ललन यादव, किसान सभा के जगरनाथ झा, पन्नालाल यादव, उमेश यादव, देवनारायण सरदार, अनमोल यादव, अली हुसैन, कैलाश सिंह, अशोक यादव, चंदेश्वरी रजक, राजेश राम, रधुनाथ ठाकुर सहित अन्य किसान सभा व भारतीय खेत मजदूर यूनियन नेता व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...