भागलपुर, मई 28 -- चौसा, निज संवाददाता। भटगामा जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल जाने वाली फोरलेन पर खलीफा टोला के पास मंगलवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक सीएनजी टेंपो चालक को गोली मारकर घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। टेंपो चालक को बाय और दया कमर तथा दया जंग सहित तीन गोली मारी जाने की बात कही जारही है। घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से गोली लगने से घायल टेंपो चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया है। टेंपो चालक के शरीर में बदमाशों द्वारा अलग-अलग तीन जगहों पर गोली मारे जाने की बात कही जा रही है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। डांक्टरों ने टेंपो चालक का प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर भागलपुर रेफर कर दिया है। बताया गया कि पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी बाज...