सुपौल, जुलाई 8 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड के रामनगर महेश पंचायत में बीजेपी पूर्वी मंडल शक्ति केंद्र व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। रामनगर महेश पंचायत के वार्ड 14 स्थित शक्ति केंद्र पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यसमिति सदस्य गगन भूषण ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता व शक्ति केंद्र प्रभारी को संबोधित करते हुए जिला कार्यसमिति सदस्य गगन भूषण ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और उसका लाभ चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर समर्पित होकर काम करें और संगठन की पकड़ को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलने के साथ ही आमलोगों तक पार्टी की विचारधारा व प्रा...