भागलपुर, जून 29 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता सिंहेश्वर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यालय का उद्घाटन सुपौल लोकसभा सांसद दिलेश्वर कामत ने किया। उन्होंने कहा, यह कार्यालय सरकार और प्रशासन के बीच पुल का काम करेगा। इससे योजनाओं का संचालन बेहतर होगा। लापरवाही की गुंजाइश नहीं रहेगी। आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी पारदर्शिता से मिलेगी। सांसद ने कहा, बीस सूत्री कार्यक्रम विकास कार्यों की निगरानी और जन समस्याओं के समाधान में मदद करेगा। इससे सदस्यों को बैठने की सुविधा मिलेगी। जन समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा, एनडीए सरकार ने सभी प्रखंडों में बीस सूत्री का गठन किया है। इसका उद्देश्य आमजनों की सुविधा बढ़ाना है। उद्घाटन के बाद सांसद बाबा सिंहेश्वर मंदिर पहुंचे। सावन मेले की तैयारी का जायजा लिया। उन्...