भागलपुर, फरवरी 19 -- मधेपुरा। राज्यपाल सह कुलाधिति आरिफ मो. खां ने बुधवार को बीएनएमयू में छठे दीक्षांत समारोह का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। वे करीब दो घंटे विलंब से दीक्षांत समारोह में पहुंचे। कुलपति प्रो. बीएस झा ने उनका स्वागत किया। कुलाधिपति की अध्यक्षता में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताया। समारोह को लेकर छात्र छात्राओं में भारी उत्साह नजर आया। करीब 14 सौ युवा मेधावी छात्र - छात्राओं को दीक्षांत समारोह में मेडल व प्रमाणपत्र दिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...