भागलपुर, मार्च 9 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रखंड में अभी से तैयारी शुरू हो गयी है। बीईओ नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी स्कूलों के बच्चों के बीच 7 मार्च को सीआरसी स्तर पर उन्नत बिहार, विकसित बिहार विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें वर्ग 1 से 5, वर्ग से 8 और वर्ग 9 से 12 के बच्चों ने भाग लिया। सीआरसी से चयनित छात्रों के लिए शनिवार को बीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें गणित ओलंपियाड, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता में सीआरसी के अधीनस्थ स्कूलों के चयनित बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हर वर्ग में तीनों प्रतियोग...