भागलपुर, सितम्बर 14 -- घैलाढ़। बारिश ने लंबे समय से पड़ रहे सूखे और उमस भरी गर्मी से परेशान किसानों को राहत दी है। शनिवार की रात प्रखंड क्षेत्रों में आश्वीन की बारिश ने संजीवनी दी। जिससे धान जैसी फसलों को जीवनदान मिला है और किसानों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। बारिश ने मुरझाती हुई फसलों को संभाला है। खेतों में परी दरारें भरी हैं और कीट व रोगों के खतरे को कम किया है। जिससे किसान अब यूरिया खाद छिड़कने जैसे काम शुरू कर सकेंगे। सूखे की मार से फसलों को बर्बाद होते देख किसान चिंतित थे। खेतों में धान की रोपाई किसान पहले ही कर चुके थे। जरूरत के अनुसार नमी न होने से वे दवा का छिड़काव नहीं कर पा रहे थे। बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। खेतों में पड़े दरार और सूखे से परेशान किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हुई है। अब किसान खेतो...