भागलपुर, जुलाई 13 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। मानसून के दगा देने से परेशान किसानों को बारिश से राहत महसूस हो रही है। तकरीबन एक पखवारे बाद लोगों को बारिश का दीदार हुआ। हालांकि बारिश की हल्की फुहार से अभी भी लोगों को डर बना हुआ है। अगर मानसून कमजोर पड़ गया तो उन्हें सूखे की मार झेलनी पड़ सकती है। आसमान में उमड़ते काले बादलों से लोगों को उम्मीद है कि अगले एक - दो दिनों में मानसून झूम के बरस सकता है। इसी उम्मीद में लोग पंपसेट के सहारे धान की रोपाई कर रहे हैं। निचले इलाकों में रोपनी का काम पूरा होने के करीब है। बाढ़ की आशंका से लोग अगात खेती कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार मौसम का पूर्वानुमान प्रायः गलत साबित हो रहा है। बारिश के अभाव में खेतों में दरारें पड़ने लगी है। मानसून के समय से पूर्व दस्तक देने से लोगों को उम्मीद थी कि इस बार ज...