भागलपुर, अक्टूबर 5 -- आलमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम भीषण बारिश के दौरान उठी चक्रवात से आफत का मंजर सामने आया है। करीब दो मिनट के दौरान चक्रवात से मची तबाही में जहां पेड़ गिरने से चार पशुओं की मौत हो गई। वहीं करीब 50 से अधिक व्यक्ति जख्मी हो गए। जिसमें अधिकांश लोगों का इलाज मौके पर पहुंची स्वास्थ्य कर्मी ने किया, जबकि कुछ लोगों का इलाज सीएचसी में कराया गया। जबकि विभिन्न गांव के 500 से अधिक घरों को भारी क्षति पहुंची है। जिसमें अधिकांश घरें चदरा का सामने आया है। मालूम हो कि शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे आफत बनकर आई चक्रवात में ईटहरी पंचायत के नवादा बासा, चुआ बासा, नाथनगर टोला, नगर पंचायत आलमनगर अंतर्गत करुणा बासा, आलमनगर, औराडीह, लदमा, खुरहान पंचायत के फौरसही, महात्मा बासा, महमूदा आदि गांव के सैकड़ो घर क्षतिग्रस्त ...