भागलपुर, अप्रैल 30 -- मधेपुरा। भर्राही थाना के करीब 400 मीटर दूरी पर एसबीआई भराही बाजार के सामने अर्जुन साह के दरबाजे पर रखे बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात चारों ने 1.60 लाख रुपये उड़ा ले गया। मालूम हो कि मदनपुर पंचायत के जीवछपुर गांव निवासी चक्रधर साह करीब एक बजे भर्राही स्थित एसबीआई भराही से एक लाख साठ हजार रुपये निकासी कर अपनी बाइक के डिक्की में रख लिया। चक्रधर साह ने बैंक के सामने बाइक लेकर अर्जुन साह के दरबाजे पर लगाकर अर्जुन साह के घर के अंदर जाकर अर्जुन साह से बात करने लगे। पांच मिनट में अंदर से बाहर निकलकर कर बाइक के पास गया। डिक्की की तरफ देखा तो डिक्की टूटा हुआ था। डिक्की से सभी रुपये जो झोला में था, वह 01.60 लाख रुपये गायब था। उंन्होने बताया कि तुरंत ही वह 112 पर पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने भर्राही ओपी में आवेदन देने के लिए कहा। ...