भागलपुर, मार्च 19 -- गम्हरिया। थाना क्षेत्र के बभनी पेट्रोल पंप के पास हथियार के बल पर लूट को लेकर थाना में दिया आवेदन दिया गया है। इस बाबत पीड़ित महुली निवासी संजीत यादव ने बताया कि वह मजदूर को ट्रेन पकड़ा कर सुपौल से अपने घर बाइक से लौट रहा था। इसी बीच बभनी पेट्रोल पंप के पास एक चार चक्का वाहन बाइक के आगे लगा कर रोक लिया। बदमाशों ने कार में ले जाकर मारपीट करते हुए 20 हजार नगद व खाता से 60 हजार ट्रांसफर करा लिया। जिसके बाद वहां से लाकर सिरसिया श्यामनगर के पास छोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...