भागलपुर, मई 8 -- चौसा, निज संवाददाता। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को हुई बीस सूत्री कार्य व्ययन समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक में गरीब तबके के लोगों को राज्य सरकार के द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बीस सूत्री कार्य व्ययन समिति के चौसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक को संबोधित करते हुए बीस सूत्री सदस्य व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गरीब तबके के लोगों के बीच चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में संबंधित पंचायत के आवास सहायक के नेतृत्व में अवैध राशि की वसूली किए जाने का लगातार शिकायतें आ रही है। उन्होंने अ...