भागलपुर, अगस्त 24 -- मधेपुरा। शहर के लोगों से संपत्ति कर वसूल करने के प्रति नगर परिषद ने सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रोपर्टी टैक्स जमा नहीं करने वाले वाले भूस्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर परिषद के ईओ तान्या कुमारी ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ बैठक के इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि बहुत से लोगों ने कई वर्षों से प्रोपर्टी टैक्स जमा नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...