भागलपुर, अक्टूबर 5 -- चौसा, निज संवाददाता। कलश स्थापना के साथ ही शुरू हुई दुर्गा पूजा का प्रतिमा विसर्जन के ही सम्पन्न हो गया है। अलग-अलग जगहों के माता दुर्गा की मंदिर में बाईस सितंबर से कलश स्थापना के साथ ही शुरू हुई चौदह दिनों तक माता दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद विजया दशमी पर माता की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है। चौसा मुख्यालय स्थित सर्वजनिक मंदिर से मंगलवार को विसर्जन के लिए निकाली गई माता दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतीमा को मंदिर के चारों तरफ पांच वार परिक्रमा कराने के बाद माता का नगर भ्रमण भी कराया गया। बैंड बाजा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई प्रतिमाओं को आदर्श नगर, चौसा गोठ बस्ती, लालजी नगर, अस्पताल चौक, गांधी चौक, मुख्य बजार सहित विभिन्न...