भागलपुर, अगस्त 31 -- आलमनगर, एक संवाददाता प्रखंड परिसर में सेविकाओं ने अपने सम्मानजनक वेतन या मानदेय को लेकर सेविकाओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। रविवार को सेविका संघ के अध्यक्ष रश्मि कुमारी और सचिव कुमारी नीलम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी आठ सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्य मुद्दा सभी सेविका और सहायिकाओं को सम्मानजनक वेतनमान या मानदेय को लेकर सरकार से मंजूरी लेने पर बल देना बताया गया। संघ के अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि अगर सरकार अभिलम्ब इन बिंदुओं पर सकारात्मक पहल नहीं करेगी तो बाध्य होकर हम सबों को आंदोलन पर उतारू होना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...